बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी- कोरोना वायरस के चलते फैली वैश्विक महामारी के दृष्टिगत शिक्षकों ने स्काईपे ऐप व फोन के जरिए की ऑनलाइन मीटिंग में निर्णय लिया है की सभी शिक्षक अपने विद्यालयों की छात्र संख्या के अनुरूप लॉकडाउन के समय में स्वप्रेरणा से मास्क बनाकर तैयार कर उन्हें “मास्क बैंक” में विद्यालय में रखेंगे जिससे भविष्य में विद्यालय खुलने की स्थिति में आने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक कर उनकी सुरक्षा की जा सके।इसके साथ ही शैक्षिक नवाचारों के प्रोत्साहन के रूप में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की है की वर्तमान में लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षक शिक्षिकाएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए आदर्श पाठ योजनाएं आसानी से तैयार कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर किन्ही कारणवश अपने आप को किसी अन्य विषयों में कमतर महसूस कर रहे शिक्षकों के लिए भी संबल प्रदान करने हेतु “शिक्षक मंच-पाठ योजनाएं” के नाम से प्रांतीय प्रभारी भारत विकास परिषद के सदस्यता एवं शाखा विस्तार रूहेलखंड प्रांत ग्रुप एडमिन राहुल यदुवंशी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गये हैं जिसके माध्यम से अच्छी पाठ-योजनाओं को आपस में शेयर कर विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तैयारी की जायेगी।प्रशान्त गंगवार, मान्वेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत शुक्ला, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मृदुला गंगवार, धर्मपाल, केशव गंगवार, संजीव कुमार, अर्पण कुमार, अनिल गंगवार, उमेश चन्द्र, हरनन्दन यदुवंशी, सत्य प्रकाश गंगवार, नम्रता वर्मा, प्रशान्त अग्रवाल, अमर द्विवेदी आदि सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विचार व्यक्त किए।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट