स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से जंक्शन पर चला सर्च अभियान, सीओ की निगरानी में हो रहा निरीक्षण

बरेली। जंक्शन पर जीआरपी सीओ देवी दयाल की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन के सर्क्युलेटिंग एरिया प्लेटफार्म नंबर एक, पार्सल घर,आरक्षण कार्यालय, ट्रेनों आदि में संघन चेकिंग गई। चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड भी मौजूद रहा। जिसमें यात्रियों की तलाशी ली गई। जंक्शन पर रखी संदिग्ध चीजों को देखा गया। इस मौके पर टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद रहा। जीआरएपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 15 अगस्त तक इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। यहां तक जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनों में भी जीआरपी की टीमे लगातार सर्च कर रही है। कोई भी यात्री संदिग्ध दिखने पर उसकी तलाशी ली जाती है और पूरी जानकारी के बाद ही उसे छोड़ा जाता है। जीआरपी को मंडल कार्यालय से ही निर्देश मिले है कि स्वतंत्रता दिवस तक जंक्शन पर होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखनी है। जिसकी वजह से जीआरपी टीम अब हर दिन जंक्शन के सुर्कलेटिंग एरिया से लेकर पार्सल घर सभी जगहों पर अभियान चला रही है। हालांकि अभी तक टीम को किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ में नहीं आया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *