बाबतपुर-लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है ।
ज्ञात हो कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान लगातार एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले यात्रियो व आगन्तुकों पर लगातार नजर बनाये हुए है एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते ही सभी वाहनो की गहनता से तलासी लेने के बाद ही टर्मिनल भवन के समीप ले जाने की अनुमति दी जा रही है ।
वही रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को भी लेकर एयरपोर्ट के आलाधिकारी व एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्ने नजर आ रहे है आपको बता दे की मुख्यमंत्री के ऊपर खतरे के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा और चाक चौबंद कर दी गई है ।यात्रियो के बैगेज व उनके पहचान पत्र का सघन जाँच होने के बाद ही उन्हे टर्मिनल भवन में प्रवेश करने दिया जा रहा है। यात्रियों को विमान तक जाने में पाँच स्तरीय सुरक्षा से गुजरना पड़ रहा है |सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा ने बताया के स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वाराणसी समेत देश के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित हुआ है |
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी