मझौलिया /बिहार- शनिवार की दिन सर्बोदय पब्लिक स्कूल के सभागार में स्वतंत्र विधालय विकाश संघ के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न निजी विधालय के प्रधानाध्यापक सह निदेशको की बैठक सम्पन्न हुई । यह बैठक मलएन्द्र विस्वास की अध्यक्षता में कई गई इस बैठक में विधालय का संचालन, नामांकन बच्चों का समग्र विकाश गरीब बच्चों को निःषुल्क प्रबेश बेहतर शिक्षा कंप्यूटर की शिक्षा पर चर्चाये हुई । बच्चों की सुगम फि की चार्चये हुई ।
सस्ता शिक्षा बेहतर शिक्षा पर सभो ने बल दिया । वही संगठन को मजबूत बनाने को निर्णय लिया गया । इस बैठक में संतोष महाजन,धनंजय कुमार पांडेय ,धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार पांडेय ,राजेश कुमार कुशवाहा, रमेश कुशवाहा ,जय शंकर प्रसाद, मोती लाल प्रसाद सहित 14 निजी विधालय के प्रधानाध्यापक सह निदेशक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सर्बोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक व प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार उर्फ कुमार गौरव ने किया ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट