बिहार: समस्तीपुर जिले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्त्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, जो 14 सितंबर से शहर के विभिन्न स्थानों पर जैसे- ताजपुर रोड, थानेश्वर मन्दिर, थानेश्वर पुल, सदर अस्पताल, सरकारी बस स्टैण्ड, पंजाबी काॅलोनी को स्वच्छ बनाते हुए आज पटेल मैदान के अन्दर और बाहर स्वच्छता अभियान चला। जिसमें मुख्य रूप से ओमप्रकाश भाई, सीताराम भाई, महेश्वर भाई, अशोक बहन, वरूण भाई आदि लोगो ने भाग लिया। साथ ही घर-घर जाकर पर्चे वितरित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी कार्यक्रम चलाया। यह अभियान सभी शहरवासियों से अपील करता है कि अपने मोहल्ले, गली में स्वच्छता कायम कर स्वच्छ समस्तीपुर बनाकर बिहार में नम्बरवन स्वच्छ शहर का पदक प्राप्त करें, और दुआओं के हकदार बनें।
-रिपोर्ट:- आशुतोष कुमार सिंह, व्यूरोचीफ समस्ततिपुर , बिहार