सीतापुर- विधानसभा हरगांव के अंतर्गत ब्लॉक लहरपुर की ग्राम पंचायत महुवाताल के ग्राम पोंगलीपुर में स्वच्छता की पोल खुलती नजर आती है।
ग्राम पंचायत महुवाताल का गांव पोंगलीपुर जहाँ प्राथमिक विद्यालय जाने का रास्ता भी नहीं है जो है भी वो बरसात में पानी भर जाता है । नौनिहाल कैसे पहुंचे विद्यालय और पहुंच गए तो उनके स्वास्थ्य की गारंटी नही है। प्राथमिक विद्यालय के मैदान की गंदगी की पराकाष्ठा इन तस्वीरों में बयां हो रही है। पीने का पानी भी शुद्ध नही है और जो नल लगा है वो भी बंद पड़ा है ।
आखिर इतना सफेद झूठ बोलकर जनता को गुमराह नही तो क्या किया जा रहा है?
वास्तव में गंदगी से सराबोर पोंगलीपुर जैसे बहुत से गांव है।जो अपनी बदहाली बयां करते हुए स्मार्टसिटी के सपने को घोड़े की सींग ही कह सकते है।
अव्यवस्थाओ और गंदगी में ग्रामीण जीने को मजबूर है,पर कोई भी देखने वाला नही है।
– सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट