बरेली। जिले मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक 3.60 लाख शौचालय बन चुके है। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रूपये खर्च करके शौचलयों का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद से ही ज्यादातर शौचालय बंद पड़े है। शहर मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को ओडीएफ कराने का दावा किया जा रहा है। सूची के आधार पर लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। नगर निगम ने शौचालय बनवाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर दिये हैं। निर्माण होने के बाद से ही ज्यादातर शौचालयों में ताले लटक रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में अब तक 3.60 लाख शौचालय बन चुके है। काफी ऐसे परिवार हैं जो गरीबी रेखा के दायरे मे आते हैं लेकिन उनका नाम सूची में शामिल नहीं है। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जिनके यहां स्वीकृति के बाद भी शौचालय नहीं बन सका। ऐसे लोगों का दोबारा सर्वे कराने का आदेश शासन ने जारी किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल्द ही जिले को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त घोषित कराने का वायदा किया गया है। जिले में तीन योजनाओं के जरिए करीब 3.60 लाख से अधिक लोगों को शौचालय का लाभ मिल चुका है।।
बरेली से कपिल यादव