बरेली/मझौलिया- बाजार चौक से हरी पकड़ी जाने वाली सड़क में लगी गंदगी से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है । जिस से ग्रामीणों में रोष है इस सड़क से होकर अमन हेल्थ केयर, रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय, हरी पकड़ी गांव सतभीड़वा गांव बेतिया जिला के रानी पकड़ी, गदियानी, समेत दर्जनों गांव एवं प्रतिष्ठानों में जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है इस मार्ग में सब्जी व्यवसायियों के द्वारा सड़े, गले सब्जियों एवं अन्य ब्रज पदार्थ को फेककर कचरा का अंबार लगा दिया गया है । इस सड़े गले सब्जियों एवं लोगों द्वारा इस एकत्रित कचरे के ढेर पर मूत्र त्याग करने से आ रही बदबू से लोगों को आना जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है । यहां तक की छात्र-छात्राओं एवं मरीजों को अमन हेल्थ केयर एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर इस सड़क से लेकर जाने एवं आने में भी परेशानी हो रही है । एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव गांव एवं विद्यालयों में भी लोगों को शिविर लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं प्रशासनिक उदासीनता के कारण मझौलिया प्रखंड बाजार चौक पर लगी गंदगी पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रही है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर लगी जिंदगी को साफ कराने के लिए अनेकों बार स्थानीय पदाधिकारियों से शिकायत भी किया गया है । परंतु अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट