शाहजहांपुर – 25 हज़ार का इनामी बदमाश सुबेग वर्मा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार । मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी पर हिस्ट्रीशीटर सुबेग वर्मा ने की फायरिंग । जवाबी फायरिंग में बदमाश सुबेग वर्मा के भी लगी गोली । पुलिस मुठभेड़ के बाद इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार । बदमाश और पुलिस से हुई मुठभेड़ में सिपाही दीपेंद्र चौधरी को भी लगी गोली । पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पर दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मुकदमे।जिला बदर भी रह चुका है एएसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और कुछ चले हुए खोके बरामद हुए है।हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध जिले के अलग-अलग थानों पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। थाना सदर बाजार पर दर्ज एक मामले में हिस्ट्रीशीटर वांछित चल रहा था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर पच्चीस हजार का इनाम भी रखा था।
– शाहजहांपुर सेअंकित शर्मा