स्मार्टफोन देकर आशाओं को किया हाईटेक, खिले आशा बहनों के चेहरे

बरेली। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वितरण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूम एप के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद नगर विधायक डा. अरुण कुमार व डीएम मानवेंद्र सिंह ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आयी आशा कार्यकर्ताओं को फोन वितरित किया। विधायक डा. अरुण कुमार ने कहा कि आशाओं का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि आशाओं की जिम्मेदारी है कि बच्चा जब तक मां के गर्भ मे हो तब तक उस मां को नियमित उपचार दिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे तथा मां की सेहत की जिम्मेदारी आशाओं की होती है। सरकार को भी इस बात का एहसास है कि बिना आशा के सहयोग से धरातल पर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने आशा संगिनियों को मोबाइल फोन मिलने पर बधाई दी और कहा कि आशा सक्रिय रूप से कार्य करेंगी तो स्वास्थ्य विभाग भी अपने लक्ष्यों को सरलता से प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि आशा अपने आप को विभाग का महत्वपूर्ण हिस्सा माने और यह भी कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि बेहतर कार्य करें। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि प्रथम डोज एक सप्ताह मे तथा सेकेंड डोज माह के अंत तक शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने आरएचसी पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के शत प्रतिशत पंजीकरण पर जोर देते हुए कहा कि शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाली आशाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलवीर सिंह, डीआईओ डा. आरएन सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार सहित समस्त अशाएं उपस्थित रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *