बरेली। डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन नगर निगम के सभागार में किया गया। इसमें स्वच्छता अभियानों और कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न श्रेणियों के नागरिकों, ब्रांड एंबेसडर, ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम, स्वच्छता चैंपियंस, स्वच्छ सारथी क्लब सदस्यों और सफाई मित्रों को मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर सवीन एहसन, प्रतिभा जौहरी, ट्यूलिप इंटर्नशिप मानसी गुप्ता, कौशिक पाठक, रवि गुप्ता, स्वच्छ सारथी क्लब की मंजू, मीनू चौधरी, स्वच्छता चैंपियन प्रदीप कुमार अग्रवाल, ज्योत्सना सिंह, बेस्ट सिटीजन सुनील, बेस्ट सफाई नायक कृष्ण कुमार पटेल, गोपाल सिंह, बेस्ट सफाई मित्र राजकुमार, सुरेन्द्र, अनूप, तन्नू, नरवीर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेयर ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हम सभी को जागरूक होना चाहिए। हम सभी का दायित्व है कि समाज को जागरूक करें। इससे कई बीमारी दूर होती हैं। स्मार्ट सिटी बनाना है तो स्वच्छ बरेली बनाना होगा। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, स्वच्छ भारत मिशन की टीम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव