स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व खिलाड़ी पंकज का कोरोना से निधन, जताया शोक

बरेली। क्रिकेट खिलाड़ी, प्रशिक्षक, पदाधिकारी के रूप मे अपनी पहचान बनाने वाले पंकज कुमार का निधन रविवार को कोरोना संक्रमण से लड़ते-लड़ते जंग हार गए। उनके निधन से खेल जगत व फाउंडेशन के पदाधिकारियों में शोक की लहर फैल गई। आपको बता दे कि नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन के स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार का कोरोना के चलते निधन हो गया है। वह जिले के बीसलपुर रोड पर स्थित एसआर हॉस्पिटल मे 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से एडमिट हुए थे। कोरोना संक्रमण से लड़ते-लड़ते रविवार को जंग हार गए। पंकज सरल स्वभाव के व्यक्ति होने साथ बरेली क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी थे। साथ ही वह तक्षशिला अकादमी मे कोच भी रहे थे। पंकज लम्बे समय से नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउन्डेशन से जुड़े हुए थ। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव व सभी पदाधिकारियों की ओर से उनके निधन पर शोक जताया है व उनके परिवार हेतु संवेदनाएं प्रकट की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *