स्पेशल ट्रेन ही नही नियमित ट्रेनें भी 10 से 12 घंटा तक लेट, 358 ने कैंसिल कराए टिकट

बरेली। जंक्शन बरेली मे ट्रेनों का संचालन ऐसा प्रभावित हुआ है जो पटरी पर नही आ रहा है। यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में घंटों बैठना पड़ रहा है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन बहुत ही प्रभावित है। नियमित ट्रेनें भी यात्रियों को खूब रुला रही है। रविवार को अप-डाउन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट थी। यात्री प्लेटफार्मों पर पूरे दिन ट्रेनों का इंतजार करते रहे। ट्रेनें दो से 12-12 घंटा तक लेट थी। रेलवे रिकार्ड के अनुसार, (15909) अवध आसाम एक्सप्रेस दो घंटा देरी से 10:30 बजे ना आकर 12:33 बजे पहुंची। (12369) कुंभ एक्सप्रेस 10 घंटा लेट चल रही। 11:15 बजे नहीं आई। 10 घंटा देरी से रात 21:15 बजे तक आएगी। (04067) दिल्ली स्पेशल 12 घंटा लेट है। यह ट्रेन 11:32 बजे न आकर रात को 23:32 बजे पहुंचेगी। (04313) हरिद्वार स्पेशल रात को 12:25 बजे न आकर 9.50 घंटा विलंब से अगले दिन 10:10 बजे पहुंचेगी। (04059) आनंदविहार स्पेशल 6 घंटा देरी से रात को 20:40 बजे आएगी। जबकि इस ट्रेन का बरेली 14:40 बजे आने का समय है। (04021) आनंदविहार स्पेशल 13:30 बजे न आकर 6 घंटा विलंब से शाम को 19:30 बजे तक आएगी। (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को करीब तीन सप्ताह से प्रभावित चल रही है। रविवार को भी दो घंटा लेट थी। शाम को 4:45 बजे न आकर 6 बजे पहुंचेगी। 04032 गरीबरथ एक्सप्रेस भी लेट थी। ट्रेनों के लेट होने के कारण शाम तक 358 लोगों ने टिकट कैंसिल करा दिए। पूरे दिन यात्री परेशान हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *