शाहजहापुर – यूपी के शाहजहांपुर में स्पेयर पार्ट के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया । आग इतनी भीषण थी कि तीन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग की इस घटना से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के तारीन टिकली इलाके की है । जहां पर सिकंदर ऑटो पार्ट्स नाम की दुकान के गोदाम में स्पेयर पार्ट का लाखों का सामान रखा था । आशंका व्यक्त की जा रही है इसकी शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसके बाद धुआं का बड़ा गुब्बार उठने लगा और देखते ही देखते उस में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। क्योंकि आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी जिसके चलते आग बुझाने में काफी मुश्किलें हुई। लेकिन बाद में 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । इस दौरान पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस घटना में स्पेयर पार्ट्स के लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा
स्पेयर पार्टस के गोदाम में आग लगने से मचा हडकंप
