बिजनौर/शेरकोट- शेरकोट नगर में बने स्पीड ब्रेकर सड़क पर चलने वाले राहगीरों वह दुपहिया वाहनों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। आए दिन सड़क पर चलते महिला पुरुष ब्रेकरो का अनुमान नहीं लगा पाने के कारण चोटिल हो जाते हैं नगर की महिला आराधना बेबी रानी बबीता पूनम पूजा फरीदा नफीसा अकरम आदि का कहना है कि यह स्पीड ब्रेकर बिना मानक के बने हैं रात्रि में इसका अनुमान नहीं लग पाता जिस कारण ठोकर लग कर चोटिल हो जाते हैं वहीं दूसरी तरफ टू व्हीलर वाहन स्वामी भी इनका अनुमान न लगने के कारण गिर जाते हैं इन स्पीड ब्रेकरो से पहले नहीं तो कोई बोर्ड है और नहीं सफेद पट्टियों से रंगवाया गया है। जिससे तेज गति से चल रहे बाइक सवार गिर कर घायल हो जाते हैं यदि नियमों की बात करें तो स्पीड ब्रेकर से पहले गति अवरोध का बोर्ड लगाया जाता है फिर वह कर से पहले वह बाद में सफेद रंग की पट्टियों सेपुतवाया जाता है जिससे दूर से ही वाहन पहले वाहनों को धीमा कर दुर्घटना से बच सकें।
– डी के शर्मा विकार अंजुम
स्पीड ब्रेकर बने वाहन स्वामियों राहगीरों के लिए मुसीबत
