स्थापना दिवस के अवसर पर डीजल पेट्रौल की महंगाई को लेकर राजद कार्यकर्ताओ ने निकाली साइकिल रैली

बिहार/मझौलिया- मझौलिया में डीजल पेट्रौल की महंगाई को लेकर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महम्मद इरफान के द्वारा राजद के स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की तादाद में साइकिल रैली निकाल कर मोदी सरकार के नीति के विरुद्ध एंवम डीजल पेट्रौल के महंगाई को लेकर विरोध किया गया।इस मौके पर महम्मद इरफान ने बताया कि माननीय नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के किसान विरोधी रवैया से राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।इस मौके पर महम्मद कलामुद्दीन,इजहार हुसैन,शाह आलम, आजम कमाल, बाबर अली, ब्रजेश कुशवाहा, विनय यादव आदि साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किये।यह राजद कार्यकर्ताओं का साइकिल का जत्था जौकटिया से आरंम्भ होकर नानोसती चौक होते हुये रामनगर बनकट होते हुये अहवर होते हुये निकाली गई।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *