*नई ग्राम पंचायतें बनाने के लिए उमड़ रही है जनता
राजस्थान- राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके बाद नई ग्राम पंचायत और पंचायत समितियां अस्तित्व में आएंगी। प्रशासनिक ढाचे से ज्यादा यह मुद्दा राजनीतिक वर्चस्व वाला भी होता है। क्योंकि पंचातयों का पुनर्गठन सीधे-सीधे जन प्रतिनिधियों की राजनीति को भी प्रभावित करेगा। ऐसे में पंच, सरपंच और विधायक से लेकर सांसद तक इस प्रक्रिया को लेकर अपने अपने फायदे और नफे नुकसान का हिसाब किताब लगाने का जुगाड़ बैठा रहे हैं।ग्राम पंचायत देदूसर में नई ग्राम पंचायत बनाने के लिए
पूर्व सरपंच देदूसर नरसिंह, सरपंच प्रतिनिधि छुग सिंह , अधिवक्ता मोहनसिंह , सुजान सिंह, नब्बे सिंह, उदयसिंह सहित दर्जनों ग्रामीण नई ग्राम पंचायत बनाने के लिए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा से मिले।
राजस्थान में नई पंचायत सामिति बनने के नियम
राजस्थान में अभी एक पंचायत समिति में 30 से लेकर 45 ग्राम पंचायतें तक शामिल हैं। नई पंचायत समिति 20-25 ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाई जाएगी। हालांकि राजस्थान सरकार ने कैबिनेट स्तर पर पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो नई ग्राम पंचायत व पंचायत समिति बनाने के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेगी।
राजस्थान में पंचायत चुनावों का समय नजदीक आ गया, मगर अभी राजस्थान सरकार ने सरपंचों का कार्यकाल अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का पुनर्गठन व परिसीमन का कार्य पूर्ण होगा उसके बाद राजस्थान में पंचायत चुनाव होंगे। कहा जा रहा है कि आगामी सरपंच चुनावों में अभी एक साल का और समय लगेगा मौजूदा परिसीमन को देखते हुए।
– राजस्थान से राजूचारण