स्टेशनों पर रेकी करके चोरी करते पकड़ा महिलाओं का गैंग, मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद मे ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे परिसर मे यात्रियों की रेकी करके भीड़ का फायदा उठाकर पर्स, मोबाइल और रुपये चोरी करने वाले गैंग को शुक्रवार को जीआरपी ने पकड़ लिया। दो महिलाओं और एक युवक मिलकर जंक्शन पर अक्सर यात्रियों को निशाना बनाते थे। जीआरपी को आरोपितों के पास चोरी का मोबाइल मिला। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश गया। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर मुगलसराय एक्सप्रेस से बरेली आए एक युवक की जेब से 2300 रुपये चोरी हो गये। युवक ने शक के आधार पर दो महिलाओं काे पकड़ लिया। जनपद हरदोई के शाहबाद के निवासी मोहीद अहमद का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर के पास उसके पीछे दो महिलाएं लग गई और उन लोगों ने ही रुपये चोरी कर लिए। खुद को फंसता देखकर महिलाओं ने रुपये वापस कर दिए। इधर जीआरपी ने सक्रियता दिखाई तो इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी पंजीकृत कराने से इन्कार कर दिया। चोरी का मामला जीआरपी की जानकारी मे पहुंचा तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष रेकी करके चोरी करते नजर आए। इसके बाद जीआरपी टीम ने चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान लता, निशा निवासी स्टेशन परिसर और अभिषेक राठौर निवासी ग्राम लाड़पुर थाना भोजीपुरा को पकड़कर पूछताछ की। आरोपितों के पास पूर्व मे चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घुमंतू प्रकार का यह गैंग अक्सर महिलाओं या फिर परिवार के साथ चलने वाले लोगों को चिन्हित करके उनका पीछा करते थे। भीड़ का फायदा उठाकर उनके पास से मोबाइल, छोटा बैग, नगदी, गहने आदि छोटे सामान चोरी करते थे। इसके बाद ट्रेन में बैठकर दूसरे स्टेशन पर चले जाते थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *