फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दिवाली का त्योहार आते ही हर कोई अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार करते हैं। ऐसे मे भला बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं। इसी कड़ी मे यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर सबका दिल मनमोह लिया। स्कूल के प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की। कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी शिक्षा दें कि बच्चे संस्कारयुक्त होकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करे। कार्यक्रम में प्रधानचार्य जसवीर सिंह, गणेश गोपाल प्रिंस जायसवाल सहित स्कूल का स्टाफ ने सहयोग किया। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर रंगोली, निबंध, चित्रकारी, दीप सज्जा, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने पुरस्कृत किया। शिक्षकों में भी प्रतिस्पर्धा रखी गई। जिसमें शिक्षण अधिगम सामग्री, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर एवं शिक्षक डायरी का अवलोकन किया गया। इसमें रेनू को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय में बाल अखबार का भी विमोचन किया गया जिसकी निर्देशिका आकांक्षा रावत को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह सौंपा गया। रसोइयों को साड़ी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने किया। आभार रमेश सागर ने किया। सहयोगी के रुप में गौरव, चरण सिंह, अनिल शर्मा, गीता यादव, तबस्सुम, रेनू गंगवार, नीलम, मीनू रस्तोगी, सुधांशु बाजपेई आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव