बरेली- अभिभावक संघ द्वारा स्कूलो के रवैये और फीस में राहत मे देरी के संबंध में आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं अंकुर सक्सेना ने सभी सामाजिक संगठनों को साथ लेकर इस कार्यक्रम को अंजाम दिया।
इस प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष काशिफ जमाल ने कहा कि महानगर के पूरे क्षेत्र में किसी भी रुप से किसी भी स्कूल का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा सामाजिक संगठनों से वाल्मीकि समाज से मनोज बाल्मीकि ने कहा वाल्मीकि समाज आपके साथ है और यह लड़ाई अंत तक लड़नी होगी इसके बाद सिंधी समाज से विजय मूलचंदानी ने कहा सिंधी समाज आपके साथ है और किसी भी रूप में अगर अभिभावकों को धमकाने वाले स्कूल नहीं सुधरेंगे तो सामाजिक रूप से लड़ाई को आपके साथ लड़ने को तैयार हैं पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ से जिलाध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि हम हर रूप में हर परिस्थिति में इसके खिलाफ हैं एक मजबूर अभिभावकों से स्कूल पूरी फीस वसूल है और इस लड़ाई में हम आगे तक आपके साथ रहेंगे।व्यापार मंडल से संजय शर्मा इंन्वर्व्हील से दीक्षा सक्सेना , समाजसेवी रजनीश सक्सेना , रचना , चित्र जौहरी, फराह , रेणु ,ऋतु ,निम्मी ,अलैयना आदि ने अपने बात रखी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावक संघ से प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना , महानगर अध्यक्ष काशिफ जमाल राहुल यादव , विशाल श्रीवास्तव , संजय अरोरा , सुरेश छाबरिया ,सुनील सक्सेना , मोहित , पंकज सक्सेना , अपुल श्रीवास्तव , डॉ रुचि कपूर ने अपना सहयोग दिया ।