पूंछ( झांसी)। पूंछ में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने एकजुट होकर प्रभात फेरी निकाल कर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का संदेश दिया।
रैली में सुबह करीब 09 बजे कस्बे के प्राथमिक विद्यालय, कन्या पूर्व प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भागीरथ भरद्वाज श्रीकृष्ण सरस्वती, मायानंद गुरुकुल सनराइज़ सुभाष इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राये सम्मलित रहे। जिनमे बच्चो की कुल संख्या हजारों के ऊपर रही। रैली को खंड शिक्षाधिकारी जमील अहमद ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव डॉ सी बी सिंह ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर स्कूल चलो अभियान के नारे लगाते हुए भृमण किया।
इस मौके पर जगन्नाथ नन्ना, राजकुमार साहू, खुदाबक्स माथुर, अवधेश, रिंकू, अनबर शाह, राजीव सिंह, आशीष यादव, नेहा यादव, ग्राम सचिच अरविन्द कुमार, जेई तुलाराम, संतोष सिंह, लखन लाल, हेमन्त, गीता देवी, रिहाना प्रताप, सचिन, गुलाब सिंह, जगत सिंह, बृजेंद्र सिंह, किरण पटेल, सुनील, सतीश चंद्रा, हरि ओम, कौशल किशोर, अंकित कुमार और प्रमोद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दयाशंकर साहू मोंठ