बरेली। स्कूल से घर जा रहे एक छात्र को एक युवक ने गेहूं का कट्टा उठवाने के बहाने अपनी आटा चक्की मे बुला लिया। बाद में उसने उससे कुकर्म का प्रयास किया। इसका उसने विरोध किया तो उसने अपने भाई व हिस्ट्रीशीटर पिता के साथ मिल उसकी पिटाई कर दी। घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में दी गयी है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ कस्बे मे रहती है। उसका बेटा कस्बे के एक नामचीन विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र है। महिला का आरोप है। कि बुधवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद वह ईध जागीर मार्ग से होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी वहां अपने भाई के साथ आटा चक्की चलाने वाला एक युवक उसे गेहूं से भरा कट्टा उठवाने के बहाने अपनी आटा चक्की मे ले गया और उसके कपड़े फाड़कर उससे कुकर्म करने का प्रयास किया। जिसका उसने विरोध करते हुए शिकायत करने की बात कही तो उसने अपने भाई और हिस्ट्रीशीटर पिता को बुला लिया। बाद में उन तीनों ने मिलकर उसकी डंडों से पिटाई की। आरोप है कि उन्होंने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आए लोगों ने उसे बचाया। घटना की तहरीर छात्र की मां की ओर से थाना नवाबगंज मे दी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव