बरेली। शहर मे बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए गए है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उजागर हुआ। कोहाड़ापीर स्थित सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर लोगों ने आवास बना लिए है। नगर निगम की टीम ने ऐसे 27 अवैध कब्जेदारों को चिह्नित करके उनके आवास पर नोटिस चस्पा किए है। नगर निगम ने कब्जेदारों को 15 दिन में अवैध निर्माण हटाने को कहा है अन्यथा निगम इन्हें ध्वस्त कर देगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कोहाड़ापीर से शाहबाद इलाके मे करीब पांच एकड़ की जमीन सरकारी स्कूल के नाम से अभिलेखों के दर्ज है लेकिन यहां करीब 80 फीसदी जमीन पर ही स्कूल का निर्माण हुआ है शेष 20 फीसदी भूमि पर अनधिकृत रूप से 27 आवास बने हुए है। इसकी पुष्टि बीते दिनों नगर निगम के मानचित्रकार की ओर से किए गए सर्वे के आधार पर हुई। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को इन आवासों पर नोटिस चस्पा कर कब्जेदारों को अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार निर्धारित समय में कब्जाधारी स्वयं निर्माण नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाएगा और कार्रवाई का खर्च संबंधित व्यक्तियों से वसूला जाएगा। फिलहाल, नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जेदारों को चिह्नित कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव