बरेली। शहर के बिशप कॉनरांड स्कूल के अभिभावकों ने वच्चों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावक अलका सक्सेना, सलोनी, सदफ, सीता आदि ने बताया कि कोरोना के कारण उनका कारोबार चौपट हो गया है। स्कूल प्रबंधन लगातार फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं और फीस जमा न करने पर ऑनलाइन क्लासेज व नाम काटने की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा नाम काटने के बाद दोबारा प्रवेश कराने के लिए अलग से फीस जमा करनी होगी। अभिभावकों ने कहा कि हम लोग बच्चों की फीस जमा करने को तैयार है मगर पूरी फीस एक साथ न देकर किस्तों के रूप में देना चाहते है। स्कूल प्रबंधन किस्तों में पैसे लेने को तैयार नहीं है। अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव