बरेली। जिले के ब्लॉक भुता के गांव पदारथपुर व मझौआ का डीएम ने विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। पदारथपुर के प्राइमरी स्कूल के कमरे की टूटी टाइल्स को देखकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद प्राथमिक स्कूल मझौआ के परिसर में अतिक्रमण पाया गया जबकि गोट शेड और गांव में समूह की महिलाओं के लिए बन रहे वर्कशेड की सराहना की। मंगलवार को डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने टीम के साथ भुता के मझौआ के गांव पहुंचे। गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में गंदगी पड़ी हुई थी। लोगों ने निर्माणाधीन बाउंड्री के अंदर अतिक्रमण कर रखा था। डीएम ने परिसर की बाउंड्री निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। उधर मझौआ गांव में नर्सरी की स्थिति खराब पाई गई। डीएम ने रेंजर से नर्सरी का सुधार करने की हिदायत दी। मजरे के गांव मझौआ का निरीक्षण करने के बाद डीएम पदारथपुर गांव पहुंचे। पदारथपुर गांव में मनरेगा से 3.72 लाख की लागत से बन रहे समूह की महिलाओं के वर्क शेड का काम मानक के अनुरूप करने की हिदायत दी। वही गांव में 20 पात्रों के बन रहे गोटशेड की पेंटिंग की सराहना की। गोट शेड में बकरी पालन करके रोजगार बढ़ाने के तरीके बताएं। पदारथपुर गांव के स्कूल के कमरे में लगी टाइल टूटी हुई पाई गई। डीएम ने नाराजगी जताते हुए मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया।।
बरेली से कपिल यादव