बरेली। सोमवार को क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गौतारा के बच्चों व शिक्षकों सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो रैली व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से गांव मे घूमकर जागरूक किया कि जो बच्चे स्कूल नही जा रहे है उनका दाखिल स्कूल मे कराए। जिससे कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूट पाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। कही पानी जमा न हो। रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक मानवेन्द्र सिंह यादव, प्रधानाध्यापिका कल्पना पांडेय, सरस्वती गंगवार, वंदना, चंदन, संतोष कुमारी, राजेस्वरी यादव, महगा कपूर, जेनिफर, आशा रानी, शिल्पी जमुनावती सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव