बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूल पढ़ने गई एक किशोरी गायब हो गई। काफी तलाश करने के बाद जब नही मिली तो पिता ने गांव के युवक पर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी शनिवार की सुबह को स्कूल पढ़ने गई थी। देर शाम तक नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।रिश्तेदारी, सगे संबंधी के यहां काफी तलाश करने के बाद जब वह नही मिली तो रविवार को किशोरी के पिता ने गांव के दो युवक रचित और प्रिंस पर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच करने के बाद दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दबिश दी है लेकिन आरोपी परिवार समेत फरार है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया किशोरी के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस टीम बनाई है।।
बरेली से कपिल यादव