भुता, बरेली। जनपद के ब्लॉक भुता के गांव बंजरिया के प्राथमिक विद्यालय के पास गांव के गंदे पानी के लिए गढ्ढा खोद दिया। गंदा पानी भरने पर बच्चों की स्वास्थ्य पर खतरा व संक्रामक बीमारी फैलने के आशंका है। दुर्गंध से बच्चों का कमरे में बैठ पाना मुश्किल होगा। स्कूल के गेट पर ही गड्ढे मे पानी भरा होने से बच्चों का गिरकर चोटिल होने की भी आशंका है। बच्चों को स्कूल आने-जाने का समस्या के साथ-साथ संक्रामक बीमारी भी फैलने की आशंका है। किसी भी समय बच्चे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। इतना ही नही इसमें से उठने वाली दुर्गंध से कमरों में बैठकर शिक्षकों को पढ़ाई करा पाना भी मुश्किल होगा। जब इस मामले में प्रधान को फोन किया तो उन्होंने फोन ही नही उठाया। इसके बाद सचिव नरेश पाल को फोन किया तो उन्होंने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर से नही हो रहा है। इसकी जानकारी मुझे नही है। प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम से शिकायत की। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मौका मुयायना कर बीडीओ भुता को लिखित पत्र भेजकर शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव