फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद के स्कूल कॉलेज मे बच्चों ने आजादी का जश्न जोश खरोश से मनाया। शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मनमोह लिया। इफको टाउनशिप मे हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान ने सुरक्षा जवानों की परेड का निरीक्षण किया और झंडारोहण कर सलामी ली। केन्द्रीय विद्यालय, शिक्षा केन्द्र टाइनी टाट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परीक्षा में अव्वल आये केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राए को पुरस्कृत किया। वही भोजीपुरा हांडा पब्लिक स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कालेज प्रबंधिका प्रवीन हांडा व प्रधानाचार्या दमयंती कौशिक ने ध्वजा रोहण किया। स्कूल बैंड ने मार्च पास्ट किया। गांव मुड़िया हाफिज की गौटिया में प्राइमरी स्कूलों की बाल वाटिका से सजाया गया। बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। वही भमोरा के लाल सिपट्टर लालराम बेटी डिग्री कॉलेज बल्लिया मे अनिल गुप्ता ने, रामनिवास पार्वती देवी इंटर कॉलेज बल्लिया मे शिवेन गुप्ता ने, बाबा रामदास ग्रुप ओफ पी जी कॉलेज कॉलेज भोलापुर मे आर डी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। वही फतेहगंज पश्चिमी के बेसिक स्कूलों मे भी ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक विद्यालय चिटौली मे इंचार्ज अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। यूनिक मांडल इंटर कालेज में प्रबंधक रमन जायसवाल, चंद्रप्रकाश मैमोरियल इंटर कालेज मे प्रबंधक भद्रसेन गंगवार, श्री गुरु हरिकृपा इंटर कालेज मे प्रबंधक राजीव मिश्रा, मुलायम सिंह इंटर कालेज मे प्रबंधक वालेदीन पाल, महेंद्र गायत्री आर्युवेदिक कालेज और त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष डॉ महेन्द्र गंगवार, विधायक डॉ डीसी वर्मा, रेडरोज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अजय सक्सेना, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य प्रमोद रावत, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन इमराना बेगम, ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर, खंड विकास कार्यालय पर भाजपा नेता सतेंद्र सिंह यादव और बीडीओ आनंद विजय यादव, थाना पर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने ध्वजारोहण करके शहीदों को याद करते हुए नमन किया।।
बरेली से कपिल यादव