वाराणसी- पंचक्रोशी मार्ग पर गुरूवार को सायंकाल उस समय भगदड मच गयी जब जंसा की तरफ से रामेश्वर जा रही ( सीएनजी) गैस से संचालित स्कूटी में विस्फोट हो गया| विस्फोट होते ही पंचकोश करने वालों में भगदड मच गयी| लोग भागने लगे मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने रामेश्वर चौकी प्रभारी व 100पीआरवी को सूचना देते रहे गये किन्तु कोई मौके पर नही आया| आखिर हरहुआ से आयी एम्बुलेंस से दोनों काे हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों को दीनदयाल अस्पताल रिफर कर दिया गया।
मलदहिया स्थित एक प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारी हेमंत यादव एवं सौरभ सिंह गैस से संचालित स्कूटी यूपी 65 BY 1631 से जंसा पंचक्रोशी मार्ग पर रामेश्वर जा रहे थे जब बरेमा गाँव के पास पहूँचे तो अचानक स्कूटी में विस्फोट हो गया |जिससे पंचक्रोशी यात्रियों में भगदड मच गया, लोग अपना बैग फेक कर भागने लगे| मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने पंचक्रोशी यात्रियों की मदद कर उनका बैग दिया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई किन्तु कोई मौके पर नही पहुचा जिससे लोगों को आक्रोश आ गया| मौके पर पहुचे सामाजिक कार्यकर्ता अजित कुमार सिंह ने हरहुआ से एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को निजी अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हे दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया| घायल हेमंत यादव 33 वर्ष भूलनपुर व सौरभ सिंह 26 वर्ष मलदहिया के निवासी बताये जाते है|
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी
स्कूटी में लगी आग: सीएनजी गैस फटने से स्कूटी के फरख्च्चे उड़े
