:- घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने चार घंटे किया चक्काजाम और आधा दर्जन स्कुल बसौं में किया तोड़फोड़
:- प्रबंधक ने छह लाख रूपया मुआवजा और मृतक की मां को पच्चीस सौ रूपया प्रतिमाह देने की किया घोषणा
बड़ागॉव/ वाराणसी – क्षेत्र के खरावन स्थित जे एस स्कूल परिसर में पुर्वान्ह ९ बजे झंडे के लिये पोल गाड़ते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से परिचारक पद पर कार्यरत एवं खरावन (मठ) निवासी तेगा यादव २४ वर्ष की मौत हो गई स्कुल प्रबंधन उसे लेकर तत्काल मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुये दीनदयाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर खरावन मठ गांव में घटना की सुचना मिलते ही झुब्ध ग्रामीणों ने पब्लिक स्कुल पहुंचकर आधा दर्जन बसों में तोड़फोड़ कर गेट पर लगे होर्डिंग में आग लगाने का प्रयास किया । बड़ागॉव ,फुलपुर ,कपसेठी थाने की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित किया ग्रामीण घटना की सुचना देर से देने का आरोप लगाते हुये बांस बल्ली ईट पत्थर रखकर बड़ागॉव अनेई मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया । घटना की सुचना पाकर एस डी एम पिण्डरा डा० एन एन यादव ,क्षेत्राधिकारी बड़ागॉव शफीक अहमद खां मौके पर पहुंचकर कर लोगों को समझा बुझाकर प्रबंधन से बातचीत कर मृतक की मां और बहन के नाम ६ लाख रूपये फिक्स डिपाजीट सहित मां को प्रतिमाह भरण पोषण के लिये ढाई हजार रूपया प्रतिमाह आजीवन देने की बात कही प्रबंधक के लिखित घोषड़ा के बाद पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । एसडीएम डा० एन एन यादव ने मृतक के परिजनों को सारी औपचारिकताएं पुरी होने पर पांच लाख मुआवजा दिलाने का घोषड़ा किया इधर दीनदयाल ट्रामा सेंटर से मृत घोषित होने के बाद शव के घटना स्थन पर पहुंचने पर महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल था मृत युवक चार बहनो का इकलौता भाई था और उसके पिता की भी कुछ माह पुर्व बीमारी से मौत हो गई थी मृतक ही परिवार का एकमात्र सहारा था उसकी मौत से परिवार का एकमात्र सहारा छीन गया ।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव वाराणसी