सौहार्द वातावरण में अदा की गई ईदगाह बरेली मे ईद उल अजहा की नमाज़

बरेली- आज ईदगाह में ईद उल अज़हा की नमाज़ 9 बजकर 30 मिनट पर दरगाह ए आला हज़रत ताजुस्शरिया के सज्जादा नशीन हज़रत मुफ्ती आजाद रजा खान ने अदा कराई । हजरत ने खुतबा पड़ा और मुल्क की खुशहाली आवाम की तरक्की बेटियो की हिफाज़त के लिए दुआ ए खेर की
ईदगाह करबला कमेटी के महासचिव डॉक्टर सरताज हुसैन नूरी ने बताया मौलाना शम्स अजहरी ने तिलावते कुरान ए पाक पेश की ईदगाह मे ईद उल अजहा की नमाज़ के बाद प्रशासक पुलिस प्रशासन वरिष्ट समाज सेवी आदि लोगो ने ईद मिली एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की कमेटी के सचिव हबीब हुसैन ने कहा हमेशा ईद उल अजहा के मौके पर सभी लोग ईदगाह आकर भाई चारे का पैगाम देते है कमेटी के सदर खलील अहमद, नायब सदर मेहताब अली ने प्रशासनिक अधिकारियों ,नगर निगम,सिविल डिफेंस के वार्डेन व समाज सेवी संस्थाओं का शुक्रिया अदा किया ईदगाह करबला कमेटी के सभी पद अधिकारी खलील अहमद,मेहताब अली,हबीब हुसैन, डॉक्टर सरताज हुसैन नूरी,राशिद कुरेशी, रईस खान,चंदा मियां आदि मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *