बरेली। शहर से लेकर देहात तक रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बदले हुए समय के साथ मस्जिदों में अदा की गयी। होली और जुमा एक साथ होने की वजह से शिया और सुन्नी उलेमा ने नमाज का वक्त बदलने का एलान किया था। मिली जुली आबादी वाली मस्जिदों मे नमाज का वक्त आगे बढ़ा दिया गया था। मुस्लिम आबादी वाली मस्जिदों मे नमाज अपने वक्त पर ही अदा की गई। शहर की शाही जामा मस्जिद में अपने तय शुदा वक्त डेढ़ बजे ही नमाज अदा की गई। दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद मे भी तय शुदा वक्त साढ़े तीन बजे नमाज अदा हुई। मिली जुली आबादी वाली मस्जिदों में जारी गाइडलाइन के अनुसार नमाज दो बजे या उसके बाद अदा की गई। जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे। मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया है कि शुक्रवार को रमजान के दूसरे जुमे के दिन अमन सुकून के साथ तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान मस्जिदों में कौम और मुल्क की तरक्की की दुआ की गई।।
बरेली से कपिल यादव