Breaking News

सौन्दर्यीकृत राइफल क्लब का डीएम ने किया उद्घाटन, ओपन जिम भी शुरू

बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली राइफल क्लब के गौरव को वापस लाए जाने के पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राइफल क्लब के मैदान में एक मल्टी पर्पज स्पोर्टस हॉल का निर्माण का भी प्रस्ताव है। जिलाधिकारी सोमवार को राइफल क्लब के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरेली के राइफल क्लब का गौरवमयी इतिहास रहा है, अपने स्वर्णिम इतिहास की बदौलत ये क्लब भी बरेली की एक पहचान है, इसकी परंपराओं को बनाए रखते हुए इसे और अधिक साधन समपन्न बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब मे सुसज्जित लाइब्रेरी, ओपन जिम आज से शुरु हो गए हैं। जल्दी ही और कई कार्य किए जाएंगे। नितीश कुमार ने इस अवसर पर क्लब के दस मीटर के इनडोर शूटिंग रेंज का निरीक्षण कर इसे अपग्रेड करने के बारे में विचार करने को कहा। जिलाधिकारी इस क्लब के पदेन अध्यक्ष हैं। उन्होंने सौन्दर्यीकृत शूटिंग रेंज का राइफल एवं पिस्टल से निशाना लगाकर इसका भी शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मल्टी पर्पज स्पोर्टस हॉल बन जाने के बाद यहां मंडल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का रास्ता भी खुल जाएगा। शुभारंभ के बाद से राइफल क्लब में शूटिंग आदि का कार्यक्रम शुरु हो जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने कहा कि क्लब में पार्क तथा मैदान आदि का अभी और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। क्लब के संरक्षक एवं सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *