सोशल मीडिया में छाया रहा “हैशटैग रिस्टोर ओपीएस लाइक राजस्थान” महाअभियान: डॉ० डी० सी० पसबोला

देहरादून – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा(NOPRUF) उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के आवाह्न पर टि्वटर के माध्यम से महा अभियान चलाया गया।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय के क्रम में उत्तराखंड में भी उसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की आवाज बुलन्द करने के लिए आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टि्वटर पर “#RestoreOPS_likeRajasthan” महा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस टि्वटर महा अभियान में प्रदेश के समस्त 80,000 एनपीएस कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। महा अभियान के माध्यम से उत्तराखंड की सरकार से अनुरोध किया गया कि राजस्थान सरकार की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाली तत्काल की जाए। उम्मीद जताई गई कि 10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पहले विधानसभा सत्र में राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा और इसके लिए सभी दलों का सहयोग भी सरकार को मिलेगा। ऐसा न होने की स्थिति में समस्त एनपीएस कार्मिक राज्य में एक महा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

आगे डॉ० पसबोला ने बताया कि इस महा अभियान को सफल बनाने में प्रान्तीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, उपाध्यक्ष (महिला) योगिता पन्त, प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र, अवधेश सेमवाल, मिलिंद बिष्ट, रश्मि गौड़, शशि चौधरी, डॉ० आरती पाठक, डॉ० नावेद आजम, डॉ० जितेन्द्र भाटिया, रजनी रावत, नवीन सैनी, पूरन फरस्वान, शंकर भट्ट, नरेश कुमार भट्ट, इंदुवर जोशी , मुरली मनोहर भट्ट, ज्योति नौटियाल, माखनलाल शाह, हिमांशु जगूड़ी, राजीव उनियाल, रणवीर सिंह सिंधवाल, गीता पांडे, हिमांशु उपाध्याय, रुखसाना परवीन, त्रिभुवन बैंजवाल द्वारा अपना योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *