सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही

चंदौली- 23 मई को लोकसभा चुनाव चन्दौली मतगढ़ना हेतु हुई चाक चौबंद सुरक्षा को देखते
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि कल 23 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 का मतगणना मंडी समिति चन्दौली में की जाएगी, जिसमें कडी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया है। अधिकृत अधिकारी को छोडकर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या फिर किसी भी प्रकार के कम्युनिकेशन सामग्री को मतगणना स्थल पर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या फिर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करनें वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ एन.एस.ए. गैंगस्टर में भी कार्यवाही की जाएगी। जनपद मुख्यालय स्थित कार्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल लगातार ऐसी भ्रामक संदेशों व सूचनाओं पर लगातार सतर्क दृष्टि के निगरानी कर रहा है तथा साइबर सेल को भी इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। मतगणना स्थल व उसके आस-पास सुरक्षा चक्र चाक चौबन्द हैं जिसमें मतगणना स्थल के सम्पूर्ण प्रभारी अपर पुलिस अधकछ चन्दौली होंगे, अन्दर की अन्य व्यवस्थाओं हेतु 1 अपर पुलिस अधीक्षक 1 क्षेत्राधिकारी 7 इंस्पेक्टर, 14 उपनिरीक्षक सहित 108 आरक्षी प्रत्येक पालियों में तैनात किये गये हैं तथा मंडी समिति के गेट नं0 1 पर 1 क्षेत्राधिकारी, 04 थाना प्रभारी, 4 उपनिरीक्षक 44 आरक्षी के साथ 1 प्लाटून पी.ए.सी. 1 प्लाटून सी.पी.एम.एफ. व 2 स्ट्राइकिगं टीम में प्रत्येक 1 उ.नि.10 आरक्षी मौजूद रहेगी। गेट नं0 2 पर 3 थाना प्रभारी, 3 उ.नि. 33 आरक्षी मतगणना टेबलो पर 1 क्षेत्राधिकारी जो प्रभारी होंगे, 7 इंस्पेक्टर, 14 उ.नि. व 108 आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। मंडी समिति के सामने स्थित बाग में 1 क्षेत्राधिकार, 1 थाना प्रभारी, 2 उ.नि. 12 मु0 आरक्षी आरक्षी के साथ 1 प्लाटून पी.ए.सी. व 1 प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 तथा 1 स्ट्राइकिगं टीम मौजूद रहेगी। बनाये गये दोनों पार्किंग स्थल पर 2 थाना प्रभारी, 6 उ.नि. 34 आरक्षी मौजूद रहेंगे। बैरियरों पर 3 थाना प्रभारी, 6 उ.नि. 44 आरक्षी सहित यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन में पर्याप्त पी.ए.सी. व पुलिस बल के साथ क्यू.आर.टी. टीम किसी प्रकार की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुचने हेतु तैयारी हालत में रहेगी। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक थानों पर 1 उ.नि. के साथ 10-10 आरक्षी कलस्टर मोबाइल से क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे तथा सतर्क दृष्टि रखेंगे। 50 से अधिक की संख्या में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों, क्षेत्रों सहित मतगणना स्थल के आस-पास अराजक व शरारती तत्वों पर अपनी नजर रखेंगे जो किसी भी प्रकार की सूचना को सीधे पुलिस अधीक्षक चन्दौली से साझा करेंगे। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि जनपद चन्दौली पुलिस व प्रशासन द्वारा कडी मेहनत व परिश्रम से चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराया गया है, जिसमें किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होंने दिया जाएगा यदि किसी के भी द्वारा मतगणना प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न होने में बाधा उत्पन्न की गयी तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी वो चाहे जो भी हो।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *