आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला के कस्बे मे सोमवार को अचानक तनाव फैल गया। जब अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष अनिल सिंह राठौर ने कथित आपत्तिजनक वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग तहसील परिसर में एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। भारी भीड़ ने सीओ नितिन कुमार और एसडीएम के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार दीप्ति पाल को सौंपा। इसके बाद भीड़ एसडीएम आवास तक पहुंच गई और आपत्तिजनक नारे लगाने लगी। भीड़ अनुपुरा मोहल्ला होते हुए अलीगंज अड्डे तक चली गई। विरोध की शुरुआत सोमवार सुबह बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र के वगरैन गांव से हुई जो देखते ही देखते आंवला तक फैल गई। बिना अनुमति इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जुटना और प्रशासनिक परिसर में नारेबाजी करना हालात बिगाड़ सकता था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। मुस्लिम संगठनों जमाअत रजा-ए-मुस्तफा और ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि वीडियो में पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने अनिल सिंह राठौर मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने की बात सामने नही आई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है लेकिन पुलिस की सक्रियता से शांति बनी है। सीओ नितिन कुमार ने साफ कहा कि बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा कर नारेबाजी किसी हाल में बर्दाश्त नही होगी और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम समुदाय द्वारा भीड एकत्रित कर नारेबाजी करके माहौल बिगाड़ने के प्रयास को लेकर भाजपाई शाम के समय सीओ आंवला से मिले और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अनमोल गुप्ता उर्फ काकू, संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी, रामबीर प्रजापति, प्रभाकर शर्मा, हरीश चौहान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव