जयपुर/राजस्थान। प्रदेश में जल्द ही सोलर पावर में 1500 मेगावाट का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसमें न केवल 6000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे बल्कि 16000 लोगों को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। यह जानकारी राजस्थान रिनवेबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बीके जोशी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
अभी कुल 3000 मेगावाट की क्षमता है, जो आने वाले समय में 5300 मेगावाट तक होगी। इस अवसर पर राजस्थान सोलर एसो.के जनरल सेक्रेटरी सुनील बंसल भी उपस्थित थे।
दिनेश लूणिया, राजस्थान