सोनिया ईश्वर जांगिड़ का संकल्प होगा पूरा और बाड़मेर शहर होगा हरा-भरा

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर शहर में गर्मियों के मौसम में पचास डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहता है और शहरी क्षेत्रों के भीतर और आसपास में पौधे रोपण करने से भविष्य में एक मजबूत पेड़ के रूप में आपको मिलेगा और साथ ही पेड़ पौधों से मिलेगी निशुल्क आक्सीजन जिससे हमारा जीवन भी हरा भरा रहेगा। इसलिए बारिशों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाकर ग्रीन बाड़मेर और क्लीन बाड़मेर होना चाहिए शहर के हाइवे पर बाहर से आने वाले लाखों यात्रियों और शहर में सुबह शाम में घूमने वाले बडे़ बुजुर्गों को भी हरे भरे पेड़ों की ठण्डी छाव मिलेगी।

आजकल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ महाअभियान के तहत दी बाड़मेर कंप्यूटर कोचिंग इंस्टीट्यूट की निदेशक सोनिया ईश्वर जांगिड़ ने बाड़मेर जिले में इक्कीस सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया था। उसी संकल्प ग्रीन बाड़मेर और क्लीन बाड़मेर को गति देते हुए रविवार को बाड़मेर कंप्यूटर टीम द्वारा महावीर नगर में वार्ड वासियों के साथ मिलकर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।

सोनिया ईश्वर जांगिड़ पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण के माध्यम से बाड़मेर जिले को हरा-भरा बनाने का प्रयास कर रही हैं। उनके इस अभियान ने जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति बालिकाओं और महिलाओं में जागरूकता बढ़ाई है। सोनिया ईश्वर जांगिड़ की इस पहल को स्थानीय समुदायों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे बाड़मेर का भविष्य और भी हरित और समृद्ध बनने की उम्मीद है। टीम में ईश्वर जांगिड़, मिलन, जसराज सोलंकी, मुकेश सोलंकी, चंदन सिंह, सुनिल और घेवर चंद सहित वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *