बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत कालीघाट मंदिर परिसर सोनपुर मे संजय पाण्डेय उर्फ मनोकामना बाबा की अध्यक्षता में आचार्य कल्याण परिषद,महापात्रा संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बिहार महापात्रा संघ के अध्यक्ष गणपति झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्य अतिथि ने इस बैठक में महापात्र जाति के उत्थान के लिये विशेष रूप से चर्चा किया।मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि महापात्र जाति ब्राह्मण जाति के उप जाति होते हुए भी समाज मे दलित-महादलित से भी ज्यादा हीन भावना एवं छुआ-छुत की भावना से देखा जाता है।इस जाति की आर्थिक,राजनीतिक,शैक्षणिक रुप से माली हालत काफी दयनीय स्थिति में है।इस बैठक मे संगठन विस्तार करने हेतु सर्वसम्मति से सन्नी कुमार पाण्डेय को सारण जिला महापात्र संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस बैठक मे मुख्यरूप से संजय पाण्डेय सोनपुर,बिरेन्द्र पांडे सीतामढी,राजु झा मुजफ्फरपुर,विनोद पांडेय कोठिया शितलपुर,भरत पाण्डेय सोनपुर,बासुकी पाण्डेय,अविनाश पाण्डेय तथा सोनपुर प्रखंड के सभी महापात्र मौजूद थे।
रिपोर्टर: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा(बिहार)
सोनपुर में महापात्रा संघ की बैठक हुई सम्पन्न
