सोजत में होगा चारण गढवी इन्टरनेशनल फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन

राजस्थान/बाड़मेर – चारण समाज की सामाजिक सस्था चारण गढवी इन्टरनेशनल फाउंडेशन का दसवाँ स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सोजत में मनाया जा रहा है।

बाड़मेर रीजन के रीजनल प्रेसिडेंट सोशियो इकोनॉमिक फोर्म अध्यक्ष तेजदान साता और बाड़मेर जिला अध्यक्ष चन्दनं दान उज्जवल ने कहा कि इस अधिवेशन में देशभर के चारण गढवी समाज के प्रतिनिधि और महिला शक्ति इस महाकुंभ में शामिल होगें।

बाड़मेर से चारण गढवी इन्टरनेशनल फाउंडेशन महाकुंभ सोजत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष चन्दन दान उज्जवल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु चारण, प्रभू दान उज्जवल, माँगी दान झीबा, मनोहर सिंह भाद्रेश, बाबू दान देवल बीजासर, हुक्म दान तडला, भरतदान देथा बूथ, जीवन दान मूहड सहित चारण समाज के लोग शामिल हुए।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *