बरेली। जनपद के सैटेलाइट बस अड्डे से बैरियर टू चौकी तक के मार्ग को पीडब्ल्यूडी सिक्सलेन बनाएगा। इसके लिए रिवाइज एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा। बैरियर टू से बड़ा बाईपास तक के मार्ग को सिक्सलेन बनाने के लिए बीडीए टेंडर भी निकाल चुका है। एस्टीमेट पर बजट जारी हुआ तो सेटेलाइट से बड़ा बाइपास तक 11 किलोमीटर लंबे पूरे मार्ग का चौड़ीकरण जाएगा। इस मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग चौथी बार एस्टीमेट बना रहा है। अफसरों की मानें तो पहले कई बार पीलीभीत बाईपास को फोरलेन करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन स्वीकृति नही मिली। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह ने बताया कि पीलीभीत बाईपास को सेटेलाइट बस अड्डे से बड़ा बाईपास तक 11.36 किमी मार्ग को सिक्सलेन करने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर पिछले वर्ष 144 करोड़ की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। जो एस्टीमेट तैयार किया गया था उसमें पोल शिफ्टिंग का काम बीडीए को करना था। इसके लिए कुछ धनराशि बीडीए से मांगी गई थी। मगर बीडीए ने शासन से प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक मार्ग को सिक्सलेन करने की निविदा आमंत्रित कर दी। इसलिए अब नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें यूटिलिटी शिफ्टिंग, बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने, पेड़ों की शिफ्टिंग आदि का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक की वजह से मार्ग का चौड़ीकरण जरूरी है। रिवाइज एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा। यूटिलिटी शिफ्टिंग के साथ मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है।।
बरेली से कपिल यादव