सैटेलाइट पर कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, इलाज से पहले एक की मौत

बरेली। मंगलवार को जनपद के सैटेलाइट बस अड्डे पर पार्सल ठेकेदार भाइयों को उनके केबिन मे घुसकर एक कुली ने गोली मारी दी। गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। चौकी पुलिस के एक सिपाही और यातायात पुलिस के एक सिपाही ने दौड़कर आरोपी कुली नौबत यादव को पकड़ लिया। जानकारी लगने पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी नगर मानुष पारीक, सीओ थर्ड, इंस्पेक्टर बारादरी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों ठेकेदार भाई प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू क्षेत्र के गांव किशुनगंज के निवासी है। सैटेलाइट बस अड्डा और रोडवेज बस अड्डा पर छह माह से कुलियों का ठेका होने गया है। इससे पहले कुली स्वतंत्र रूप से कार्य करते थे। छह माह पूर्व कुलियों और पार्सल का ठेका प्रतापगढ़ के थाना अंतु के गांव किशनगंज खंडवा निवासी अतुल पांडेय ने लिया था। ठेकेदारी शुरू होने से कुलियों की कमाई का कुछ कमीशन ठेकेदार को मिलता था। इसको लेकर कुलियों में आक्रोश था। इसी को लेकर दो फरवरी को विवाद भी हुआ था। तब पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया था। कमीशनबाजी को लेकर कुली नौबत यादव निवासी मेहतरपुर करोड़ थाना बिथरी चैनपुर अतुल और अनुज से रंजिश मानने लगा था। मंगलवार को शाम 6.10 बजे के करीब अनुज और अतुल के केबिन पर पहुंचा। वहां पड़े तख्त पर अतुल लेटा था जबकि अनुज पांडेय बैठा था। तमंचा निकालकर नौवत ने अनुज के सीने पर गोली मार दी और अनुज पीछे कमर से नीचे गोली मार दी। गोली लगने से अनुज वही पर गिर गया। जबकि अतुल ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन नौबत भाग निकला। गोली की आवाज सुनकर चौकी पर तैनात सिपाही दीपांशु और यातायात पुलिस कर्मी ने नौबत को पकड़ लिया और घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि सैटेलाइट पर दो भाइयों को कुली ने गोली मार दी। घटना मे एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *