वाराणसी/पिंडरा- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र – छात्राओं द्वारा मतदाता के बनने के लिए रैली निकाली। रैली को तहसीलदार शशिकांतमणि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दबेथुवा ग्राम सभा मे भ्रमण किया और तख्तियों पर लिखे स्लोगन व नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान रविवार को प्रत्येक बूथों लगने वाले कैम्प में जाकर मतदाता बनने और अपने अधिकार को जानने के प्रति जागरूक किया। रैली 2 किमी तक भ्रमण के पश्चात विद्यालय पर आकर संगोष्ठी में तब्दील हो गई। संगोष्ठी को प्रधानाचार्य शिवशंकर सिंह, विद्यासागर राय, सुभाष सिंह,राजेन्द्र सिंह, कृष्ण प्रताप,राकेश सिंह,हरिवंश सिंह,अवधेश शर्मा, गौरव सिंह,अजय पटेल, कृपाशंकर गुप्ता, सीताराम, हरिनाथ,आलोक, श्यामसुंदर समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी