बड़ागॉव/वाराणसी- थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में मघ्य बाजार लबे सड़क स्थित ठाकुर जी के मंदिर से बीती रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर सैकड़ो वर्ष पुरानी लगभग सवा किलो वजन की अष्ट धातु की बनी ठाकुर जी की मुर्ति चुरा ले गये जिसकी कीमत दस लाख के आसपास बतायी जाती है । बाजार वासियों की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांचकर रही है ।
स्थानीय गोला बाजार स्थित ठाकुर जी का मंदिर पैतृक है तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व ० राधेश्याम गुप्ता के पुर्वजों द्वारा सैकड़ो वर्ष पुर्व यह मुर्ति स्थापित की गई थी तबसे आजतक उनके परिवार सहित गांव के लोग पुजा पाठ करते थे । आज सुबह 5 बजे परिवार के सदस्य जब मंदिर में पुजा पाठ करने गये तो देखा मुख्य गेट का ताला टुटा था और ठाकुर जी की मुर्ति गायब थी वहीं मंदिर के सामने दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर ताला तोडते और भागते हुए दिखाई दे रहे रहें इस घटना से बाजार वासियों में रोष और भय दोनों व्याप्त है । आज से लगभग एक दशक पुर्व बाजार के ही बड़े राम जानकी मंदिर से करोड़ो रूपये मुल्य के राम ,जानकी और लक्ष्मण जी की अष्ट धातु की मुर्ति चोरी हो गई थी जिसका आजतक पता नही चला।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव