चन्दौली- खबर जनपद चन्दौली के पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन का है जहाँ जीआरपी प्रभारी आर के सिंह के निर्देशन पर चलायें जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर चेकिंग अभियान कर रहे थे तभी क्रू सेल के समीप पश्चिमी किनारे से कुछ युवको को पास बुलाया लेकिन वह लोग भागने के फिराक मे नजर आए पुलिस को शक होने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति जो पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से सैकड़ों कछुआ बरामद हुए पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि तीनों पहले भी कछुआ तस्करी कर चुके है जिसमें( 1) बब्लू पुत्र जिल्ला( 2).पप्पू पुत्र बब्लू.(3)जय पुत्र नत्था निवासी सिमुआ ताल थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी मे पाँच बड़े बैगों व दो बोरे बरामद हुए जिसमें कुल 254 दुर्लभ प्रजाति के कछुए प्राप्त किए गए उक्त के बाबत जीआरपी प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि इस मामले की वन विभाग को सूचना देते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट…. रन्धा सिंह चंदौली