बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।ब्लॉक कार्यालय के सभागार में बीडीओ पूनम सक्सेना की अध्यक्षता में आंगनबाडी सेविकाओं की पीसीवी वैक्सीन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार एवं प्रशिक्षक हैलेंद्र कुमार ने नियमित टीकाकरण के अंतर्गत आगामी माह से दी जाने वाली नई वैक्सीन के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह खतरनाक एवं जानलेवा न्युमोनिया बिमारी से बचाव करता है।वैक्सीन के प्रयोग,उपयोगिता तथा होने वाले लाभ के बारे मे भी बताया गया।विदित हो कि इस टीके का प्रयोग सरकारी तंत्र में पहली बार हो रहा है।इसे राज्य के 17 जिलों में दी जायेगी।यह टीका नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका निभायेगी।मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदिरा परिमाल,सीमा सिन्हा सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट