सेविका सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना के समक्ष किया जोरदार धारना प्रदर्शन

बिहार – शनिवार के दिन बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर जोड़दार धारना प्रदर्शन किया।यह कार्यक्रम बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक के प्रखण्ड अध्यक्ष रीना कुमारी ने की।उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिसम्बर से हमसभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।सभी अंगबाड़ी केंद्रों पर ताला लटका हुआ है।सरकार हमारी पन्द्रह सूत्री मांगों को जबतक पूरा नही करेगी तबतक हमसभी सेविका सहायिका हड़ताल पर रहेंगे।पन्द्रह सूत्री मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, मानदेय सेविका को अठारह हजार और सहायिका को बारह हजार,54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुये समझौता के आलोक में लंबित मांगो को शिघ्र पूरा किया जाय, गोवा,तेलंगाना व अन्य राज्यों के सामान बिहार सरकार सेविका को सात हजार सहायिका को चार हजार पांच सौ प्रोत्साहन राशी आदि मांगों को लेकर धारना प्रदर्शन किया व अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है।इस मौके पर सावित्री कुमारी,मंजू देवी, बबिता कुमारी, तबस्सुम आरा, रंजू कुमारी,सबनम आरा, संगीता देवी, शोभा सिंह आदि सेविका सहायिका उपस्थित थी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *