राजस्थान-दौसा| सेवा भारती समिति,जिला दौसा का आज ( देवउठनी एकादशी) द्वितीय श्रीराम जानकी सर्वजातीय विवाह सम्मेलन दौसा के जयपुर रोड़ वाले आदर्श विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुआ।
इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में 19 जोड़ो का वैदिक पद्धति के अनुसार विद्वत जनों के द्वारा विवाह संस्कार सम्पूर्ण करवाया गया।
कार्यक्रम में उल्लेखनीय बात ये रही की भारतीय संस्कृति के अनुसार इस बार प्रत्येक मण्डप का नाम देवी-देवता,महापुरुष ओर समाज सुधारकों के नाम से था।
प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा ,जयपुर प्रान्त मंत्री श्री गिरधारी लाल ,प्रान्त संगठन मंत्री श्री द्वारका प्रसाद तथा सन्त जनो के आशीर्वाद में कबीर आश्रम के श्री महेंद्र दास महाराज , सिकराय से पूज्य घनश्याम दास महाराज का सानिध्य मिला। अंत मे श्री कैलाश गोठड़ा विभाग मंत्री व संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। सेवा भारती की जिला टीम महिला मंडल सहित ने कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी