सेवाभारती उदयपुर द्वारा 500 कन्याओ का विधिवत सामूहिक पूजन

राजस्थान/उदयपुर|विद्यानिकेतन सेक्टर-4 के सभागार में सेवाभारती उदयपुर के तत्वावधान में आज 500 कन्याओ का सामूहिक विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कन्यापूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने कहा कि आज भी समाज में बहुत से बंधु उपेक्षित, वंचित और अभावग्रस्त हैं। शिक्षा से भी वंचित हैं। उनके सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए उनके बीच सेवा कार्य करनी आवश्यकता हैं। इसके लिए समाज के भामाशाह को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
मेवाड़ केबल के निदेशक छोगालाल भोई ने कहा कि हमारे देश मे अनादिकाल से शक्ति उपासना की परम्परा रही है। कन्याएँ शक्ति एवं देवी स्वरूपा होती है। सेवाभारती द्वारा सामूहिक कन्यापूजन का कार्य समाज मे कन्या के प्रति सकारात्मक सोच बनाने व विकसित करने का सार्थक प्रयास हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हस्तीमल लोढा ने कहा कि जीवन में सेवा से बड़ा कोई यज्ञ नहीं चाहे वो सेवा समाज की हो या परिवार के बुजुर्ग माता-पिता की हो। प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन मे सेवा कार्य हेतु कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्रीमती अलका मुंदडा , समाजसेवी प्रतापनारायण गुप्ता, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मनोज जैन एवं सेवा भारती चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष धारेंद्र सालगिया के साथ दिनेश भट्ट भी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत सुरेंद्र रावल, रघुनाथदत्त माथुर,बंशीलाल दया, मनोहरलाल दया, निमंतीलाल आमेटा, प्रेमनारायण जोशी ने किया। महानगर मंत्री रघुनाथदत्त माथुर ने बताया कि उदयपुर महानगर की 20 सेवा बस्तियों के 500 कन्याओं का पूजन गायत्री परिवार से दीपा परमार और उनके सहयोगियों ने मंत्रोचार के साथ कराया। यजमानों द्वारा कन्याओं के पाद प्रक्षालन के साथ तिलक , फल , दक्षिणा ,उपरना ओढ़ाकर उपहार भेंट किए। सभी यजमानों ने कन्याओं की महाआरती की।
इस अवसर पर अनिल हाथी,
राकेश पोरवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, जीवनलाल मेघवाल, जगदीश अग्रवाल, राजेश व्यास, पृथ्वीराज असवार, नाहरसिंह तंवर, देवीलाल शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कनेरिया ने किया एवं रघुनाथ दत्त माथुर ने आभार व्यक्त किया।

पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *